आशुतोष तिवारी । पट्टी तहसील क्षेत्र के पूरे बोध राम (मैनहा) में चल रही सरस संगीतमयी सामूहिक कथा में कथा व्यास पं. गरिमा तिवारी वृंदावन ने दूसरे दिन की मनोहारी कथा सुनाते हुए कहा कि भागवत कथा मोक्ष का द्वार खोलती है। कथा श्रवण से दुख एवं दरिद्रता दूर हो जाती है सुख और शांत प्रदान करती है। और मनुष्य से गलती हो जाने पर प्रायश्चित जरूर करना चाहिए नहीं तो गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है।
और कथा व्यास ने मनोहारी कथा सुनाते हुए आगे कहा कि पांडवों के जीवन में होने वाली श्री कृष्ण की कृपा को बड़े ही मार्मिक ढंग से दर्शाया और कहा कि राजा परीक्षित कलयुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के तत्पश्चात में वह भगवान सुखदेव जी के पास जाते हैं और मोक्ष के बारे में पूछते हैं तो सुखदेव जी ने राजा परीक्षित को बताते हैं कि कलयुग में मोक्ष का सबसे सरल उपाय भक्ति है ।
भगवान के भक्ति से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और मनुष्य को परमधाम की प्राप्ति होती है ।और कथा व्यास पं.गरिमा तिवारी वृंदावन ने बड़े ही मार्मिक ढंग से भगवान श्री कृष्ण कब बखान करते हुए कहा कि भगवान के भक्ति मात्र से ही मनुष्य का कल्याण हो जाता है और मनुष्य के सारे दुखों को भगवान हर लेते हैं ।जिसे सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो उठे।
मुख्य आयोजक राकेश पांडेय, गिरजा शंकर पांडेय, रोहित, समरजीत, गौरव पांडेय, ललिता पांडेय, राजेंद्र तिवारी, दिनेश मिश्र, गिरीश मिश्र ,शिवम आदि भक्त मौजूद रहे।