संवाददाता पंकज कुमार। अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के अंतर्गत ग्राम सभा मकरही में लक्ष्मन गौतम के नेतृत्व में नेता सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती मनायी गयी|जयंती समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहे|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला तथा देश की आज़ादी में उनके द्वारा किये गये योगदान को याद किया।
उनके द्वारा खासतौर युवाओं से आह्वान किया गया कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूंगा|कार्यक्रम का संचालन पूर्व सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव ने किया।
उसके बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने ग्राम सभा विमावल में देवराज गौतम के पुत्र के आकस्मिक निधन एवं ग्राम सभा खतमीपुर में राम जनकी के पुत्र के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की तथा ग्राम सभा अन्नापुर में अनिल कुमार के पिता के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,रजनीकांत यादव,रवींद्र यादव,अजय गौतम एडवोकेट,डॉक्टर रामहित चौहान,वीरेन्द्र यादव,रामआसरे यादव,दिब्यांशु भारती,जयप्रकाश यादव,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेशचन्द्र गौतम,बाबा प्रलयनाथ यादव,गुरुदेव गौतम,कन्तराज चौरसिया,राममूरत गौतम,राजमणि चौहान,इन्द्रजीत,अनिल कुमार,राम चेत,रामनाथ गौतम,राम प्रवेश सहित कई गणमान्य मौजूद रहे|