संत कबीर नगर समाचार। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की शिक्षिका सोनिया को ‘ can foundation Rajasthan India, की तरफ से
मानवतावादी उत्कृष्टता पुरस्कार 2020 मिला ।
यह पुरस्कार उनकी शिक्षा गतिविधियों एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए मिला
देश के अलग-अलग क्षेत्रों से चयनित 30 प्रतिभागियों में उनकी सूची में उनका नाम आया यह उनके लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है।