राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीरनगर की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने संचारी रोग/ दस्तक अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 11मार्च 2021 को अपने छुट्टी का सदुपयोग करते हुए लोगो के घर-घर जाकर पोस्टर चिपकाए और ग्रामीण जनता को जागरूक किया गया ।
जागरूकता ही एकमात्र बचाव हैै। जिसमें उन्हें बताया गया कि जे .ई .का टीका अवश्य लगाएं। अपने आसपास स्वच्छता रखे।
मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। स्वच्छ पेयजल ही पिए।
अपने आसपास जलजमाव ना होने दें और कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें। व्यक्तिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
खुले में शौच ना जाएं।
साबुन से हाथ धोने की आदत डालें , रोजाना स्नान करें । साफ कपड़े पहने नाखूनों को नियमित काटे। मास्क सही से पहने, हाथों को साबुन से धोएं।
आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखें। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें । तो आइए हम सब तो आइए हम सब इस अभियान का हिस्सा बने और इस अभियान को सफल बनाएं तथा सच्चे मन से देश की सेवा करें हमारा कर्तव्य है हम सिर्फ स्कूली शिक्षा ही नहीं बल्कि एक अच्छा स्वास्थ्य भी देने का कार्य करें अगर हमारे देश के लोग स्वस्थ रहेंगे तभी वह खुशहाल रहकर हर कार्य कर सकेंगे दिमागी बुखार पर सीधा वार, सुरक्षित होगा हर परिवार।