संवाददाता-पंकज कुमार । अंबेडकरनगर जिले के विधानसभा-आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड-जहांगीरगंज अंतर्गत दुर्गा पब्लिक स्कूल सिंघल पट्टी कार्यक्रम स्थल दुकान का स्थान श्री राधे इंटरप्राइजेज WONDER WORLD Quic आर सी एम बिजनेस आपको बता दें की
आर सी एम कंपनी की बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते संतोष मिश्रा,मुख्य अतिथि अनिल रंजन रॉयल्टी एचीवर।
उन्होंने कहा कि हमें समाज सेवा करनी चाहिए गरीब व्यक्तियों, गरीब लोगों का सेवा करनी चाहिए और वही कहा कि हम लोग इस कंपनी में मिलजुल कर एक साथ मे काम करें। हमारे जीवन में सबसे बड़ी समस्या पैसा है।।वही कहा कि अगर हमारे पास पैसा है तो हम कृषि व्यापार फैक्ट्री चला सकते हैं।अगर हमारे पास पैसा है तो दुकान पूरे भारतवर्ष में किसी जगह खोल सकते हैं।समय 8:00 से 10 घंटे तक अपनी मर्जी से दुकान हम चला सकते हैं।और कहा कि बदलाव क्या है हमें अपनी आदत एवं संगत में सुधार करना चाहिए। हम बाजार क्यों जाते हैं अपनी जरूरत पड़ती तो हम बाजार जाते हैं।बाजार हम बार-बार क्यों जाते हैं। कहा कि सामान खरीदते हैं सही समान न मिले दो दुकान बदलना पड़ता है।
इस कंपनी से सामान खरीदने से बाजार से सस्ता सामान मिलेगा।10 से 20 तक छूट भी मिलेगी।हमारे इस आरसीएम कंपनी में घरेलू सामान सस्ते मिलेगें।जैसे तेल, नमक,बिस्कुट,नमकीन आदि घरेलू सामान इस कंपनी में उपलब्ध है।शुद्ध सामान मिलेगा 1 अमीर बिजनेस मैन 2 से 12 महीने तक हमें सीखना पड़ेगा।3 , हर महीने एक से 2 दिन तक क्लास करनी पड़ेगी 4 रोज 1 से 2 घंटे तक ऑनलाइन होना पड़ेगा ।आपको, 5 ,और आपको इस कंपनी में जुड़ने से आपको कंपनी मे जुड़ने का तरीका बताया और पैसा कैसे कमाते हैं इसके बारे में बताएं।
इस मौके पर रविकांत मिश्रा डब्लू तिवारी संतोष तिवारी विद्यालय के प्रबंधक रमेश मिश्रा विनोद पाल श्याम बिहारी गंगा शुक्ला रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार राजेश महेंद्र पिन्टू विजय विनोद सचिन अमित संदीप सुनील संजय हरेंद्र विजय गुल्लू मौर्य महिलाओं सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।