राम जी विश्वकर्मा प्रयागराज : भारतीय जनहित कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वाधान में विगत 10 वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संगम नगरी में आये हुए साधू सन्तों श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों के लिए प्रयागराज की पावन धरती पर हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक वरिष्ठ समाजसेवी कवयित्री/शायरा सचिव भारतीय जनहित कल्याण समिति द्वारा सर्वधर्म सद्भाव मकर संक्रान्ति महोत्सव कल 15 जनवरी को भव्य आयोजन खिचड़ी, चाय, पानी आदि का आयोजन निकट आनन्द भवन गेट नम्बर एक स्थित कर्नलगंज पर किया गया। लगभग 15 कुन्तल खिचड़ी प्रसाद का वितरण हुआ।
उक्त कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देते हुए कवि सम्मेलन व मुशायरे के माध्यम से कवियों और शायरों ने रचनाओं के माध्यम से भारत की एकता व अखण्डता को मजबूती प्रदान किया। अन्तर्राष्ट्रीय शायर नायाब बलयावी ने ‘‘न टूट सकेगा हिन्दुस्तान लहु का एक कतरा कर देंगे कुर्बान सुनाकर श्रोताओं में देश भक्ति की अलख जगा दिया। रजिया सुल्तान की रचना ‘‘यह संगम आरती पुकारती माँ गंगे’’ पर श्रोताओं की तालियों से पण्डाल गूंज गया। शिव राम उपाध्याय ने ‘‘हो चुकी नफरत की बातें इस चमन में बहुत बार, अब अमन की इस जमीं पर प्यार बोना चाहिए’’ सुनाकर बाहबाही बटोरी। डा0 वीरेन्द्र तिवारी, नजर इलाहाबादी, बिहारी लाल अम्बर, लोकेश कुमार शुक्ला (डायरेक्टर आकाशवाड़ी) मखदूम फूलपुरी आदि की रचनाओं को सुनकर श्रोता भाव बिभोर और आनन्दित हो गये। पूरा पण्डाल तालियों की गडगड़ाहट से गूँजता रहा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कमलेश सिंह चेयरमैन जुबेनाइल कोर्ट प्रयागराज ने कार्यक्रम की प्रशन्सा करते हुए कहा कि एक मुस्लिम महिला होकर भी समाजसेवी रजिया सुल्तान द्वारा सर्वधर्म सद्भाव महोत्सव का आयोजन करवाना इस बात का द्योतक है कि भारत देश की एकता और अखण्डता बहुत ही मजबूत है। खिचड़ी का अर्थ ही सौहार्द और प्रेम है जो इस कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम सभी एक साथ मिलकर मकर संक्रान्ति पर्व को मनाते हुए दिखाई पड़ रहे है।
आयोजक रजिया सुल्तान ने कहा कि दूसरे देशवासी भारत की संस्कृति से सीख ले की हम भारत वासियों मे प्रेम बसता है हम एक दूसरे के त्योहार मिल कर एक साथ मनाते है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री आर0एस0 वर्मा पूर्व कमिश्नर ने कहा कि जैसे खिचड़ी कई चीजों से मिल बनती है उसी प्रकार इस कार्यक्रम में सभी लोग शामिल होकर गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देते है। यह बहुत अच्छी बात है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सुबेदार श्याम सुन्दर सिंह पटेल ने किया।
उक्त कार्यक्रम में कोविड-19 के बचाव के लिए जागरूकता के तौर पर कई स्थान पर कोविड-19 के बचाव के उपाय दो गज दूरी माॅस्क जरूरी स्लोगन कागज पेपर पर लिखकर टाँगे गये थे। व कोविड-19 से बचाव के उपाय फ्लैक्स डेस्क, सेनेटाइजर, माॅस्क, हेन्डवाॅश, धर्मल स्क्रीनर, टम्परेचर मशीन आदि की भी व्यवस्था थी।
उक्त कार्यक्रम में डा0 सोनिया, सैदुलरब, डा0 हेमन्त, डा0 प्रमोद शुक्ला, जे0एन0 यादव, पूर्व एम एल सी लल्लन राए, रंजना कक्कण , पूर्व चैरम भारत सरकार रमेश पांडेय,मन्जू, काजल, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद बंसल महारानी चाय, राजा संस्कार, अनिल भट्ट, इन्जीनियर सरोश, मिन्जाकमर, सचिन गोस्वामी, विनोद केसरवानी, एडवोकेट प्रभाकान्त मिश्रा, मनोज गुप्ता, बिहारीलाल अम्बर, संदीप गोस्वामी, संदीप तिवारी, निजाम, कमलेश मिश्रा, सन्तोष, डा0 विमला ब्यास, शाहिद आदि उपस्थित रहे।