Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 19 बोर्ड बैठक प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में संपन्न हुई

रिपोर्ट विजय कुमार

सर्वप्रथम महाकुंभ मेला 2025 की बसावट, व्यावसायिक एवं आवासीय गतिविधियों के अनुश्रवण एवं श्रद्धालुओं/ पर्यटकों को अवस्थापनाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ मेला क्षेत्र, यातायात एवं पार्किंग के अधिकांश भाग को नियंत्रित किए जाने के दृष्टिगत बोर्ड ने मेलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाने को अनुमोदन दिया। यह समिति मेला क्षेत्र के सीमा निर्धारण का प्रस्ताव तैयार करते हुए मेला जनपद घोषित किए जाने हेतु विस्तृत प्रस्ताव अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रेषित करेगी।

इसी क्रम में महाकुंभ 2025 में संस्थाओं को सॉफ्टवेर के माध्यम से भूमि और सुविधाओं के आवेदन एवं आवंटन हेतु प्रेषित प्रस्ताव को भी अनुमोदन मिला। अब सभी संस्थाएं भूमि एवं सुविधाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। इसके पश्चात सुविधा पर्ची उपलब्ध कराने से लेकर पर्ची इश्यू होने के पश्चात् यदि कॉन्ट्रैक्टर ने समय से समान उपलब्ध नहीं कराया तो उस पर नकेल कसना आसान होगा। इस सॉफ्टवेयर पर महाकुंभ 2013 और कुंभ 2019 के संस्थाओं के आवंटन (सुविधा पर्चियों) का सभी पिछला डेटा भी उपलब्ध होगा। साथ ही महाकुंभ 2025 के लिए नई संस्थाओं के पंजीकरण और आवेदन की सुविधा तथा सुविधाओं की स्थापना के फोटोग्राफिक साक्ष्य और सत्यपन के मॉड्यूल भी उपलब्ध रहेगें।Prayagraj News: Under the chairmanship of the Divisional Commissioner, the 19th board meeting of the Prayagraj Mela Authority was held in the I Triple C Auditorium located at the Authority Office.

मेला क्षेत्र में आने वाले तीर्थयात्रियों, स्नानार्थियों एवं पर्यटकों के आवागमन को सुचारू व सुरक्षित बनाने तथा बेहतर अनुभूति हेतु मेला क्षेत्र के सन्निकट अत्यधिक महत्वपूर्ण पाँच मार्गों के विकास एवं सौन्दर्यकरण का कार्य मेला प्राधिकरण द्वारा कराये जाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदन मिला। इन पांच प्रमुख मार्गों पर सिविल कार्यों के साथ-साथ, हॉटिकल्चर, म्यूरल पेंटिंग तथा मेंटेनेंस का कार्य भी कराया जाएगा। यह पाँच मार्ग हैं- बख्शी बांध से गंगा मूर्ति तिराहे होते हुए नागवासुकी तक, अलोपी बाग से दारागंज तक, किलाघाट मार्ग, दारागंज से शास्त्रीपुल तथा टिकर माफी आश्रम काली त्रिवेणी रैंप ।

महाकुंभ 2025 के अवसर पर टूर गाइड, नाविक, वॉलंटियर्स, कुंभ सेवामित्र, वेंडर्स, मेला क्षेत्र में तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मी एवं विभागीय अधिकारी/ कर्मचारियों (लगभग 10000 की संख्या) के 2 से 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव तथा महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में आयोजित होने वाली अन्य विविध गतिविधियों को संचालित करने हेतु हाई स्पीड इंटरनेट ( लीज़ लाइन) उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी अनुमोदन मिला। इसके अतिरिक्त त्रिवेणी बांध रोड पर मोरी गेट पंपिंग स्टेशन के पास नई रेलवे लाइन के अंडरपास मार्ग के निर्माण कार्य को भी अनुमोदन मिला।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: