Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:कलयुगी बेटे ने मां, भाई सहित उसके पूरे परिवार को किया घर से बाहर, बूढी दादी माता-पिता एवं बच्चे रात भर खुले आसमान के नीचे रोते- बिलखते रहे

रिपोर्ट रामजी विश्वकर्मा

प्रयागराज के अंतर्गत सोराम तहसील के थाना होलागढ़ के अंतर्गत अचल का पुरवा, न्यायी पुर गांव का मामला है।

दबंग बड़े भाई चंद्रचूड़ मिश्रा एवं उनके बड़े बेटे मृत्युंजय मिश्रा एवं छोटे बेटे अभय मिश्रा ने मिलकर 80 वर्षीय बुजुर्ग विधवा मां सावित्री देवी एवं अपने छोटे भाई आशुतोष मिश्रा को परिवार सहित दिवाली के दिन ही मारपीट कर समान सहित घर से बाहर निकाल दिया।

बुजुर्ग मां सहित छोटे भाई का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवस है। पीड़ित परिवार के तीन छोटे बच्चे मां-बाप एवं दादी के संग खुले आसमान के नीचे रात में गुजर बसर कर रहे हैं।

प्रयागराज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप भी है। पीड़ित परिवार के लोग भी मच्छर जनित रोगों से प्रभावित हो सकते हैं । पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार की है।

Prayagraj News: The son of Kaliyug threw his mother, brother and his entire family out of the house, the old grandmother, parents and children kept crying and wailing under the open sky all night

अतः भुक्त होगी परिवार ने बताया कि पुलिस प्रशासन स्तर पर अभी तक कोई भी मदद नहीं मिल सकी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: