Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग के द्वारा अनुदान पर वितरण किये जाने हेतु लाभार्थियों का ई-लाटरी के माध्यम से किया गया चयन

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजीड्यू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) अनुदान सं0-11 एवं 83 के सम्बन्ध में ई-लाटरी के माध्यम से लाभाथियों के चयन प्रक्रिया को पूर्व में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों व जनपद के उपस्थित कृषकों के समक्ष आज दिनांक 09.08.2024 को मध्याह्न 12ः00 बजे से विकास भवन सभागार में प्रारम्भ कराया गया। कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) यंत्र के लिए निर्धारित लक्ष्य 2 था, जिसके सापेक्ष कुल 10 आवेदन आयें तथा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 02 कृषकों का चयन किया गया।Prayagraj News: Beneficiaries selected through e-lottery for distribution of grants by the Agriculture Department in the financial year 2024-25

 

कृषि यत्रों के अनुदान हेतु ई-लाटरी की प्रक्रिया के द्वारा 10 कृषकों के मध्य चयन की प्रक्रिया जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति तथा जनपद के उपस्थित कृषकों के समक्ष पूर्ण कर ली गयी है। कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) हेतु स्थापना हेतु कुल परियोजना लागत का 80 प्रतिशत अधिकतम 24.00 लाख का अनुदान कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों के स्थलीय सत्यानोपरान्त देय होगा।Prayagraj News: Beneficiaries selected through e-lottery for distribution of grants by the Agriculture Department in the financial year 2024-25

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स