रिपोर्टर आशुतोष तिवारी
प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड सदर क्षेत्र के ग्राम सभा भीलमपुर के बबुरहा गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण आनन-फानन में कराके ग्राम प्रधान द्वारा पैसा आहरण कर लिया गया, घटिया सामग्री के जरिए प्रधान द्वारा शौचालय का निर्माण करा दिया गया कार्य अभी अधूरा पड़ा हुआ है तथा प्रधानी का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है । ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि प्रधानी जाने के बाद बचे हुए काम को कैसे पूर्ण किया जाएगा। मूलचन्द्र पुत्र स्व गंगापाल का आरोप है कि बिना नाप जोख के ही मेरी जमीन में शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा जबरिया करवाया जा रहा है , पीड़ित ने इसकी इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है तथा नाप के कराने के लिए पीड़ित द्वारा सरकारी फीस भी जमा कर दिया गया है तथा उसके बावजूद भी बिना नाप के ही निर्माण कार्य किया जा रहा है पीड़ित ने ग्राम प्रधान के इस मनमानी रवैए से आहत है। और उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।