आशुतोष तिवारी : कंधई थाना क्षेत्र के मंगरौरा बाजार निवासी अमरजीत चौरसिया चावल का व्यवसाई है वह प्रतापगढ़ से 9:00 बजे अपने ऑफिस पहुंचकर पैसो से भरा बैग ड्राइवर को देकर लघुशंका करने गए थे। और ड्राइवर रुपए से भरा बैग लेकर सीढी से उतर रहा था की तभी दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आकर बैग छीन कर भागने लगे।
ड्राइवर ने उन लोगो का पीछा किया तो पीछे बैठा बदमाश फायरिंग करता हुआ पट्टी की तरफ भाग निकला। जिससे बाज़ार वासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है सूचना पर कन्धई और पट्टी पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।
मौके पर पहुंचे एसपी शिवहर मीणा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है।