संवाददाता रवि राव : सगरा सुन्दरपुरला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हन्डौर शेखपुर मे खेत मे स्थित बैरिकेटिंग विहीन जर्जर कुएं मे गिरे तीन गायों के बारे मे ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के बाद तत्काल मौके पर लालगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम

ने पहुंचकर किया गाय का रेस्क्यू । करीब घंटे भर के कड़ी मशक्कत के बाद कुएं मे गिरी गायों को शकुसल निकला गया l