Agra News :नोडल अधिकारी सन्तसिंह एंव क्षेत्रीय लेख पाल अशोक कुमार वर्मा और पुलिस चौकी बटेश्वर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार की कड़ी निगरानी में राशन वितरण
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर तीर्थ धाम बटेश्वर मे बुधवार को नोडल अधिकारी सन्तसिंह एंव क्षेत्रीय लेख पाल अशोक कुमार वर्मा और पुलिस चौकी बटेश्वर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार व उनके टीम जितेंद्र, यादव, बॉबी पटेल,छबिराम सहित पूरा पुलिस
फोर्स के कड़ी शक्ति के साथ किया गया खाद्य वितरण। चौकी प्रभारी ने सभी ग्रामीणों को एक मीटर दूरी से और सफेद गोले के अंदर में ही रहकर ग्रामीणों
की लम्बी लाइन लगाकर दिलवाया गया राशन और सभी को खड़े होकर कोरोनो वॉयरस की फैली भंयकर बीमारी के बारे में चेतावनी देते रहे । बाहर से आने वाले व्यक्ति को घर या पास में न बैठने दें , उस
से दूरी बनाये रखें ओर अगर कोई व्यक्ति इस बीमारी से ग्रस्त मालूम पड़े तो तुरन्त मुझे सूचना दे और आप लोग सभी घर से बहार न किसी को निकलने दें और न निकले। घर को साफ और खुद को साफ हाथ धोकर ओर मास्क लगाकर बहार निकलें। इस बीमारी से खुद ओर दूसरे को बचाये ।