संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता अतरौलिया।नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।थाना क्षेत्र के रिठिया गांव में नाबालिग लड़की को सरसों के खेत में ले जाकर बलात्कार के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।बता दें कि थाना स्थानीय पर वादिनी पूनम पत्नी मनोहर ग्राम रिठिया थाना अतरौलिया ने मु0अ0सं0 5/20 धारा 374AB भादवि व 5M /6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया है तथा वादिनी ने बताया कि जब वह पैसा निकालने व घर का सामान लेने नंदना बाजार गयी थी तो मेरी लड़की प्रिया उम्र 12 वर्ष लगभग अपने गेंहू के खेत में गयी थी तो अभियुक्त नीरज पुत्र राजेश 20 वर्ष,निवासी रिठिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा मेरी लड़की प्रिया को बगल के सरसों के खेत में ले जाकर उसकी जांघिया नीचे खिसकाकर उसके गुप्तांग में ऊँगली डालकर गलत काम किया था ।
जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ द्वारा प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया को निर्देशित किया गया कि मुकदमे में नामित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करे ।जिसे गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव मय हमराह SI रविन्द्र प्रताप यादव , का0 राजन , का0 भोलू यादव , महिला आरक्षी नेहा अवस्थी द्वारा दिनांक 10/01/2021 को क्षेत्र भ्रमण व चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नीरज पुत्र राजेश 20 वर्ष ,निवासी रिठिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को थाना क्षेत्र के शेरवा पुल के पास से समय 6.30 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया |पूछताछ में अभियुक्त नीरज पुत्र राजेश द्वारा बताया गया साहब अकेले में देखकर मेरी नियत खराब हो गयी थी मुझे माफ कर दीजिये |
पंजीकृत अभियोग – धारा -374AB भादवि व 5M /6 पाक्सो एक्ट थाना अतरौलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया दिनेश कुमार यादव , हमराह si रविन्द्र प्रताप यादव का0 राजन कुमार , का0 भोलू यादव , महिला आरक्षी नेहा अवस्थी