Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: पुलिस ने टावर से बैट्री चोरी करने वाले 02 टावर कर्मियों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया 

आशीष कुमार

इटावा: विकास खंड जसवंतनगर के बलरई पुलिस ने टावर से बैट्री चोरी करने वाले 02 टावर कर्मियों को चोरी की हुई 15 टावर बैट्री, बैट्री काटने का उपकरण अवैध असलहा एवं चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली कार सहित गिरफ्तार किया गया।
विवरण के अनुसार मनोज कुमार पुत्र मान सिंह निवासी पैरार शाहपुर थाना करहल मैनपुरी, टैक्नीशियन इंडस टावर दौदुआ गोपालपुर थाना बलरई द्वारा थाना बलरई पर सप्ताह भर पहले टावर से अज्ञात चोरों द्वारा बैट्री चोरी कर लेने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना बलरई द्वारा थाना से टीम गठित कर घटना के संबंध में कार्यवाही शुरू की गई थी। बीती रात्रि को थाना बलरई पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान एक कार बलरई की ओर से आती हुई दिखाई दी जिसे टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए चारों तरफ से गाडी को घेरकर रोक लिया गया एवं गाडी में बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किये गये तथा गाडी की तलाशी लेने पर उसमें से 15 बैट्री व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा असलहा के लाइसेंस व बरामद बैट्री के संबंध में प्रपत्र तलब करने पर उक्त व्यक्ति प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे। पुलिस द्वारा उक्त बरामदगी के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि इन बैट्रियों को 07/08 अगस्त की रात गोपालपुर गांव की जमीन पर बने हुए एयरटेल टावर से 28 बैट्रियों को चोरी किया था जिनमें से 13 बैट्रियों को उन लोगों ने ग्राइंडर से काटकर कबाडी को बेच दीं तथा शेष 15 बैट्रियों को गुप्त स्थान पर छिपाने के लिए लेकर जा रहे थे।
पुलिस द्वारा की गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त उक्त टावर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी हैं एवं उनके द्वारा टावर से बैट्रियों को चोरी कर स्वंय को बचाने एवं पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से चोरी का आरोप टैक्निशियन मनोज पर लगा दिया था। अभियुक्तों से हुई अवैध असलहा बरामदगी के संबंध में थाना बलरई पर मु0अ0सं0 76/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 77/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से 01 बैट्री/ शैल EXIDE 300, 14 बैट्री/ शैल EXIDE 600, 01 ग्राइंडर (मार्वल कटर) 01 अवैध चाकू, 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस, 01 कार टाटा नैक्सन नं0 यूपी 75 एके 4473 बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पते अमित कुमार शाक्य पुत्र जानकी प्रसाद निवासी दुर्गापुर थाना जसवंतनगर इटावा एवं श्यामवीर राजपूत पुत्र बाबूराम नि0 नगला विशुन थाना बलरई इटावा बताए हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान, एसआई सनत कुमार, अरूण कुमार, कांस्टेबल अरविंद, शक्ति सचान शामिल थे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स