अम्बेडकर नगर की सभी सीमाएं सील , जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से लागू करने का दिया निर्देश
संवाददाता लालचंद : जिला प्रशासन अम्बेडकरनगर का आदेश जनपद कि समस्त सीमाएं तत्काल प्रभाव से 14/04/2020 तक सील की जायँ। जनपद से न कोई बाहर जा सकता है न ही कोई अन्य जनपद के अन्दर प्रवेश कर सकता है।बाहर से मजदूरों को लेकर आ रही बसें गृह जनपद या यदि संभव होगा तो घर के नजदीक मजदूरों को अपने ही रूट पर छोड़ देगीं। गांव पहुँचने पर आइसोलेशन में ही रहने व घर के बाहर कोरोना वायरस से सम्बंधित सूचना खुद चस्पा करने का दिया गया है सख्त आदेश। पुलिस बल को ऐसे लोगों द्वारा सहयोग न करने पर पकड़ कर कहीं अन्य जगह रखने को मिल चुका है आदेश। बड़ी मंडी में 100 मोटर पहले से ही अनावश्यक लोगों व दो पहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश सख्त रुप से वर्जित अन्यथा की दशा में ऐसे वाहनों को पुलिस बल द्वारा पिकप आदि में लाद कर थानों में तत्काल पहुचाने जाने का मिल गया है निर्देश। सुबह या अनावश्यक टहलने वालों व अपने-अपने घरों के सामने कुर्सी आदि पर बैठ कर गप्प लड़ाने वालों को उठाकर धारा 188,151 में तुरन्त चालान करके सीधे जेल भेजा जाय। किसी भी स्थिति में घर के बाहर कोई नवाज पढ़ने न पाए और न ही अन्य कोई कार्यक्रम सामूहिक रूप से होने पाए। साथ ही साथ अस्पताल, सब्जी के थोक विक्रेता, मेडिकल स्टोर,प्रेस, मीडिया वालों को किसी दशा में क्षेत्र में बनें रहने पर कतई परेशान न किया जाय।