संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली लालगंज अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद के 66वे राष्ट्रीय अधिवेशन मे वैशाली के मृत्युंजय कुमार सिह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर लालगंज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिले के सभी केन्द्र के कार्यकर्ताओं मे हर्ष का माहौल है।विभाग प्रमुख जितेन्द्र यादव ने इसकी सूचना दी और उन्होंने बताया कि संगठन का जो सिद्धांत है और जिस सोच के साथ संगठन राष्ट्रीय पुननिर्माण मे कार्य करता है।
मृत्युंजय के अंदर संगठन के लिए कूट कूट कर समाहित है।और उन्होंने लंबा संघर्ष करते हूए छात्र राजनीति मे अपने जिंदगी के सुनहरे20वर्ष दिए है।और आने वाले छात्रो युवाओं के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है।
उन्होंने यह साबित किया है कि छात्र और आज की राजनीति मे छात्रो की भूमिका का निर्माण कैसे किया जा सकता है साथ ही छात्र कल का नही आज का नागरिक होता है।उन्होंने जिले मे अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद को स्थापित करने का कार्य किया है।इसके लिए बधाई के पात्र है और हम सभी कार्यकर्ता उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हूए ढेरो शुभकामनाएं हार्दिक बधाई देते है।