मनीष गुप्ता मेरठ : शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानसार सहायक पुलिस अधीक्षक कैंट के कुशल मार्गदर्शन में थाना सदर पुलिस द्वारा दिनांक 28 दिसंबर को भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड पर लूट की वारदात को अंजाम देकर 02 अभियुक्त मौके से भाग रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए। उनमें से एक अभियुक्त अरशद पुत्र इरशाद निवासी तारापुरी आरा मशीन वाली गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को लूटे गए मोबाइल फोन टैकनो क्रीम कलर सिम आईएमईआई नंबर 911565600138689, 911565600138697 के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उसका एक साथी अभियुक्त शिराजूदिन पुत्र रजा मोहमद निवासी अख्तर वाली गली पिलोखड़ी रोड थाना लिसाड़ी गेट मेरठ भीड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। इस घटना के संबंध मे थाना सादर बाज़ार पर मुकदमा अपराध संख्या 400/2020 धारा 392, 411 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। थाने पर कुशल कर्मियों की टीम बनाकर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अपराधियों के अपराधिक इतिहास की अन्य थानों से भी जानकारी की जा रही है। अभियान को सफल बनाने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक गौरव राणा, कांस्टेबल अरुण कुमार व एचजी पवन शर्मा शामिल थे।