मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेशानसार क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्ध सख्त अभियान चलाया। इसी के चलते थाना जानी पुलिस के द्वारा चेकिंग करते समय सिवालखास पेट्रोल पंप के पास से समय करीब 10:00 बजे अभियुक्त इमरान पुत्र नसरत निवासी वार्ड नंबर 07 सिवालखास थाना जानी मेरठ के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व 02. जीशान पुत्र हारून निवासी वार्ड नंबर 09 सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी को भी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।