संवाददाता मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार हत्या करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक कंकरखेड़ा जी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना पुलिस द्वारा 05 अप्रैल को भीम पुत्र ज्ञानचंद निवासी जवाहर पुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ शाम 8:00 बजे इसकी सूचना परिजनों द्वारा 06 अप्रैल रात्रि समय 10:30 बजे थाने पर दी गई। जिस पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज करते हुए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की गई। 07 अप्रैल को प्रातः मृतक भीम उपरोक्त का शव रेलवे लाइन के पास खंडहर नुमा दुकान में चोट लगी हालत में बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात मर्डर में अभियुक्त आशु पुत्र राजेंद्र निवासी जवाहरपुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ प्रकाश में आया तथा पब्लिक आशु को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया तो उसके द्वारा जुर्म का इकबाल किया गया तथा बताया कि भीम के उसकी पत्नी नंदनी से संबंधों को लेकर तथा भीम के मोबाइल में उसकी पत्नी नंदिनी के साथ आपत्तिजनक फोटो देखने पर उसके द्वारा भीम की हत्या 05 अप्रैल को नशा कराने के बहाने बुलाकर कर दी गई । इस घटना में पुलिस द्वारा मात्र 2 घंटे में घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं आला कत्ल व मृतक का मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्त को वैधानिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
आशु पुत्र राजेंद्र निवासी जवाहरपुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ।