मनीष गुप्ता मेरठ : जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस मवाना द्वारा दिनांक 2 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29 दिसंबर को ग्राम भैसा में युवक सतीश कुमार पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भैसा थाना मवाना मेरठ को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए।
शार्प शूटर सोनू पुत्र भगवान सहाय निवासी जाट कॉलेज के पीछे मोहल्ला मुनालाल थाना मवाना जिला मेरठ को उसके साथी सुशील पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भैसा थाना मवाना जिला मेरठ के साथ राफान चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त सोनू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल टीवीएस सपोर्ट UP 15 BX 5043 एवम् एक मोबाइल फोन लावा रंग काला बरामद किया गया। घटना में सोनू व सुशील के दो अन्य साथी भुरा पुत्र इनाम निवासी मोहल्ला मुन्नलाल व हारून पुत्र अफलातून निवासी भैसा रोड मंदिर के पीछे वाली गली कस्बा व थाना मवाना मेरठ प्रकाश में आए। जिन्हे गिरफ्तार किया जायगा ।