संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ में अपराध व अपराधियों के विरूद्व चल रहे अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी किठौर के पर्यवेक्षण में थाना किठौर पुलिस द्वारा दिनांक 04 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर गस्त के दौरान पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त मोन्टी उर्फ गौरव पुत्र श्री नरेश निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ व अजय कुमार पुत्र सुरेन्द्र प्रजापति निवासी हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ व सुमित कुमार पुत्र श्री विजयपाल निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ के पैरों में गोली लगने से घायल हुए। एवं मोन्टू पुत्र श्री महकार निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से लूटा गया 01 मोबाईल Real-MI एव लूटी गयी 01 मोटर साईकिल सीडी डीलक्स रंग लाल व काला, जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 15 एएक्स 0985 लिखा है। व दूसरी मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्रो रंग काला जिसकी नम्बर प्लेट पर कोई नम्बर नहीं है बरामद हुई व 04 तमंचे 315 बोर व 06 खोखा कारतूस 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः
मोन्टी उर्फ गौरव पुत्र श्री नरेश निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ । (घायल)
व सुमित कुमार पुत्र श्री विजयपाल निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ । (घायल)
मोन्टू पुत्र श्री महकार निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ । (घायल)
अजय कुमार पुत्र सुरेन्द्र प्रजापति निवासी हसनपुर कलां थाना किठौर जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः
एक मोबाईल फोन रियल मी व
एक मोटर साईकिल सीडी डीलक्स रंग लाल व काला जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 15 एएक्स 0985 व एक मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्रो रंग काला जिसकी नम्बर प्लेट पर कोई नम्बर नहीं है। व 04 तमंचे 315 बोर व 06 खोखा कारतूस 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक अरविन्द मोहन शर्मा थाना किठौर व प्रभारी निरीक्षक प्रकाश मिश्रा थाना परीक्षितगढ़ मेरठ व वरुण शर्मा प्रभारी एसओजी मेरठ व शिवध्यान सिंह थाना किठौर मेरठ
व दिनेश कुमार थाना किठौर व धर्मेन्द्र कुमार थाना किठौर मेरठ
व अमित चौधरी थाना परीक्षितगढ़ मेरठ
व मौ0 शाकिर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ व तहजीब खां एसओजी मेरठ व निशान्त चौधरी एसओजी मेरठ व तरुण कुमार एसओजी मेरठ व कंचन कुमार एसओजी मेरठ व कुर्बान चौहान एसओजी मेरठ व संजय कुमार थाना किठौर मेरठ व दिनेश कुमार थाना किठौर मेरठ व जोनी कुमार थाना किठौर मेरठ व अरविन्द कुमार थाना किठौर मेरठ
व आसिफ थाना किठौर मेरठ व परमजीत सिंह थाना परीक्षितगढ़ मेरठ व महेश थाना परीक्षितगढ़ मेरठ व चरण सिंह थाना परीक्षितगढ़ मेरठ शामिल थे।