संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के चलते पुलिस ने विशेष सफलता हासिल की। अवगत कराना है कि दिनांक 10/12/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। कि कुछ गोश्तकर एक बछड़े को राधना के जंगल की तरफ ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना किठौर पुलिस जब राधना से इंद्रपुरा रोड के किनारे ईख के खेत के पास पहुंची तो अभियुक्तों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्म रक्षा में फायर किया गया। जिसने एक गोस्तकर नौशाद पुत्र हासिम उम्र 28 वर्ष निवासी राधना थाना किठौर के बाये पैर में गोली लगी। दूसरे बदमाश का पीछा किया गया। जो कुछ दूरी पर घायल अवस्था में मिला। जिसके दाहिने पैर में गोली थी। दूसरे अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम भूरे पुत्र नफीस निवासी ग्राम राधना थाना किठौर बताया।
मौके से सना पुत्री सलीम उम्र 16 वर्ष को महिला उपनिरीक्षक द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के कब्जे से एक एक तमंचा 315 बोर व एक एक खोखा कारतूस एवं दो दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आवश्यक कारवाई नियमानुसार की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण विवरण –
1. नौशाद पुत्र हासिम उम्र 28 वर्ष निवासी राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2. भूरे पुत्र नफीस उम्र 24 वर्ष निवासी राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरण –
एक एक तमंचा 315 बोर,
एक एक खोखा कारतूस
दो दो जिंदा कारतूस 315 बोर
एक छूरा व दाव