मेरठ न्यूज: मवाना निवासी सचिन शर्मा ने की एक अच्छी पहल घर बैठे देखे रिश्ते

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में बेटे बेटी के लिए अच्छे रिश्ते की खोज यदि घर बैठे हो जाए तो अभिभावकों के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता कुछ लोग भले ही सोशल मीडिया को मनोरंजन या किस्से कहानियां का जरिया माने लेकिन शहर में ब्राह्मण समाज का एक ग्रुप निशुल्क मैरिज ब्यूरो बनकर उभरा है जिसने 4 साल में 200 से ज्यादा रिश्ते करा दी है व्हाट्सएप पर ग्रुप मेंबर की अधिकतम संख्या 256 है मौजूद मेंबरों के जरिए हर दिन 10- 12 लोगों की इस में जॉइनिंग होने की सिफारिश आती है जो इसलिए एक व्हाट्सएप ग्रुप के साथ अभी तक 10 से ज्यादा ग्रुप बन गए हैं
*बेहद सुखद प्रयोग*
सोशल मीडिया का यह प्रयोग बेहद सुखद है क्योंकि दौड़ भाग भरी जिंदगी व रिश्तो के सीमित होते दायरों में लोगों को अच्छी बहू दामाद तलाशने में लंबा समय लग जाता है इस दौर में ब्राह्मण विवाह संस्था एवं सर्व समाज कल्याण एवं विवाह सेवा संस्था ग्रुप में रिश्ते तलाशने का अच्छा प्लेटफार्म लोगों को दिया है जो कि अब व्हाट्सएप और फेसबुक दोनों जगह अच्छी जगह बनाए हुए हैं ग्रुप एडमिन मवाना निवासी सचिन शर्मा है उन्होंने पहल की अब हर दिन 10 से15 बायोडाटा इसमें रोज ऐड होते हैं लोग अपने इस दरों का भी विवरण डालते हैं
*सभी शहरों के लोग मेंबर*
ग्रुप में मेरठ दिल्ली एनसीआर, मुंबई राजस्थान, गुजरात, भोपाल, इंदौर, छत्तीसगढ़, बिहार एवं हर राज्य के लोग जुड़े हुए हैं स्टाइल भी बहुत अच्छी है अपने ही फॉर्मेट में दोहरा देते हैं परिचय यह एक ही ग्रुप पर मिला बायोडाटा में उनके परिजनों के भी नंबर दिए जाते हैं बायोडाटा को देखकर आपस में वह एक दूसरे परिचय करके सुखद अनुभव महसूस करते हैं
शुरुआत उन्होंने ब्राह्मण समाज से की थी लेकिन अब सर समाज के लिए कार्य करने लगे हैं।