संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के आदेशानुसार थाना प्रभारी जी के कुशल नेतृत्व में थाना देहली गेट पुलिस द्वारा कोटला मंडी से अभि0गण 01. सानू पुत्र हनीफ नि0 धोबी वाली गली थाना देहलीगेट मेरठ
02. शुऐब पुत्र सरताज नि0 सराय लालदास थाना देहलीगेट मेरठ
03. अमन उर्फ समीर पुत्र जफर नि0 सराय लालदास थाना देहलीगेट मेरठ को वादी की चाय की दुकान का ताला तोडकर काउन्टर से 01 लाख 07 हजार रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी किये गये रुपये में से 4800 रुपये बरामद किये गये। थाना देहली गेट पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। थाना दिल्ली गेट मेरठ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 4/21 धारा 457/ 380/ 411 आईपीसी पंजीकृत किया गया है।