संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले खरखोदा पुलिस द्वारा आज दिनांक 13 जनवरी को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुख्यात पशु चोर एक बिना नंबर की सैंटरो कार से पशुओं को चोरी करने के फिराक में घूम रहे हैं और जाहिदपुर गांव से पशुओं को चोरी करने के फिराक में है इस सूचना पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस टीमों का गठन करके बिना नंबर की कार व कुख्यात पशु चोरों की तलाश की कुछ ही देर में एक बिना नंबर की सैंटरो कार जाहिदपुर से लिसाड़ी गेट की तरफ जाने वाले रास्ते पर आती दिखाई थी। टॉर्च की रोशनी डालकर इस कार को रोकने का प्रयास किया इस कार में बैठे दोनों तरफ की खिड़की खिड़की खोल कर इधर उधर भागने लगे और पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी वह दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र दिलशाद निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ है जिसने अपने फरार साथी का नाम एहसान हकला पुत्र वजीर निवासी लकी पुरा थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ बताया पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक सेंट्रो बिना नंबर कार एक सीएमपी एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु कांबिंग की जा रही है गिरफ्तार घायल बदमाश को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है