संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार SHO थाना गंगानगर बिजेंद्र राणा के कुशल मार्गदर्शन में थाना गंगानगर पुलिस द्वारा सिखेड़ा पुलिस चौकी से 100 कदम दूर सिखेड़ा की और से अभियुक्त वीर सैन पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम रजपुरा गंगानगर थाना गंगानगर मेरठ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 पव्वे मिस इंडिया देसी शराब बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध थाना गंगानगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की गई। थाना पुलिस गंगानगर ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष रूप से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।