मेरठ न्यूज: चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के आदेशानुसार क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल मार्गदर्शन में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जीटीबी तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त करण पुत्र रमेश चंद्र निवासी साकेत चौपला प्रभात नगर थाना सिविल लाइन मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक सफेद रंग की स्कूटी हीरो मेस्ट्रो नंबर यूपी 15 सीएक्स 9574 बरामद हुई। जो थाना सदर बाजार मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 217/2021 धारा 379/411 अभियुक्त करण द्वारा चोरी की गई थी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। फरार अभियुक्त राहुल पासी पुत्र नामालुम निवासी संजय नगर थाना सिविल लाइन मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार, जय पल सिंह, प्रताप सिंह।