संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी किठौर ग्रामीण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस खरखोदा द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10 जनवरी को समय करीब 05:30 बजे यामीन मस्जिद के पास जमनानगर से एक अभियुक्त को 360 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरखोदा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पता –
दानिश पुत्र मुस्तकीम निवासी यामीन मस्जिद के पास जमनानगर थाना खरखोदा मेरठ।
अपराधिक इतिहास – मुकदमा अपराध संख्या 24/2021 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खरखोदा मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोहमद नाजिर व अबदेश व कांस्टेबल आलोक कुमार शामिल थे। थाना पुलिस ने बताया। कि थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।