मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानसार क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में थाना हस्तिनापुर पुलिस ने सट्टे वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया। मिशन को पूरा करते हुए। थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा सैफपुर तिराहा कस्बा हस्तिनापुर से अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र रणबीर सिंह निवासी एल ब्लॉक अनाज मंडी कस्बा व थाना हस्तिनापुर मेरठ को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से सट्टे का पर्चा, पैन व 450 रूपए नकद बरामद किए गए। थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की जा रही है। गिरफ्तारी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को और क्षेत्राधिकारी को दी गई। अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया जा रहा है।
नशीले पदार्थ के साथ अभियुक्त को किया गिरफतार
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानसार क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल निर्देशन में थाना देहली गेट पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ मिशन को सफल बनाते हुए। थाना देहली गेट पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को टाउन हॉल पोर्च के पास से अभियुक्त
01. सलीम पुत्र निजामुद्दीन निवासी गली नंबर 13 श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को 130 नशीली गोली अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया गया। 02. अभियुक्त बिलाल पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी पूर्वा अहमद नगर धोबी वाली गली थाना देहली गेट मेरठ को 110 नशीली गोली अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना देहली गेट पर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।