कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया
विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया

राजापाकर हरिहरपुर/वैशाली। कृषि विज्ञान केंद्र, हरिहरपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. अनिल कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण और भारत माता के वीर सपूतों को नमन के साथ हुई।

इस शुभ अवसर पर केंद्र के प्रधान द्वारा वैशाली जिले के 15 प्रगतिशील किसानों को कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें वेर की खेती, मशरूम उत्पादन, संकेतित कृषि प्रणाली, ड्रैगन फ्रूट की खेती, कृषि यंत्रीकरण, सब्जी उत्पादन और कुक्कुट पालन जैसे क्षेत्र शामिल रहे।
समारोह में कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक कुमारी नम्रता, कविता वर्मा, जोनाह दाखों सहित कर्मचारी ऋचा श्रीवास्तव, इशिता सिंह, रवि कुमार, रवि रंजन, रमाकांत, सोनू कुमार, मोहित कुमार और दीपक कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैशाली जिले के उन्नतशील किसान भी शामिल हुए और इस पल को यादगार बनाया।




