संवाददाता रेनू मेरठ: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान उनकी धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान शुरू किया गया। थाना प्रभारी पल्लवपुरम जी के कुशल निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा 06 अप्रैल को शराब के अभियान के तहत दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
जिनके संबंध में थाना पल्लवपुरम पर मुकदमा अपराध संख्या 70 / 21 धारा 60 आबकारी अधिनियम वह मुकदमा अपराध संख्या 71 /2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना पल्लवपुरम मेरठ क्रमशः अभियुक्त संदीप पुत्र धर्म सिंह निवासी एफडी 103 डबल स्टोरी फेस फर्स्ट थाना पल्लवपुरम मेरठ के कब्जे से 23 पव्वे देशी शराब दौराला 1 मार्का बरामद व अभियुक्त राहुल पुत्र बबली निवासी एफजी 99 डबल स्टोरी थाना पल्लवपुरम मेरठ से 25 पव्वे देशी शराब दौराला वन मार्का बरामद हुए।
थाना पुलिस ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के चलते विशेष दिशा निर्देश देते हुए जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। ताकि गैर कानूनी तरीके से शराब की तस्करी करने वालो को गिरफ्तार किया जा सके। ओर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई नियमानुसार की जा सके।