जनपद प्रतापगढ़ में जान है तो जहान है हम आपकी सेवा में तैयार हैं गायत्री गंगा परिवार
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम
प्रतापगढ़ लाक डाउन में आप अपना पूरा सहयोग करें,जिला प्रशासन का,प्रतापगढ़। गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन परिवार राजगढ़ प्रतापगढ़ द्वारा 19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के संकल्प में एक छोटी सी भूमिका निभाने के लिए तत्पर है। इसी क्रम में गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट कंपनी के प्रबंध
निदेशक श्री प्रज्ञा कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि सरकारी उचित दर पर मिलने वाले राशन आवश्यक वस्तुओं के हेतु पैसा यदि किसी के पास नहीं है तो वह व्यक्ति तत्काल फोन के माध्यम से मुझे अथवा मेरे सहयोगियों के फोन नंबर पर फोन कर सकता है उक्त व्यक्ति को आवश्यक वस्तुओं को दिलवा कर समस्त भुगतान डिजिटल प्रक्रिया के द्वारा पेमेंट कर दिया जाएगा तथा प्रज्ञा सिंह एवं सहयोगियों के द्वारा यह भी बताया गया कि लाक डाउन के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति संपर्क सूत्र कर सकता है घरेलू सामान से संबंधित अथवा आवश्यक वस्तु को कहीं भी पहुंचाना होगा तो भी पूरा सहयोग किया जाएगा।
1 प्रज्ञा कुमार सिंह प्रबंध निदेशक गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन राजगढ़ प्रतापगढ़,
मो 9628534000
2 अजय सिंह
सहायक निदेशक मे ,गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन प्रतापगढ,
मो, 9628731111
3 अरविंद सिंह
सहायक निदेशक
मे, गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन
मो,9919213000
4 सुशील कुमार शर्मा गुडरू मानधाता
सहयोगी गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन परिवार राजगढ़ प्रतापगढ़
मो,9936116475
5 ,अवनीश कुमार मिश्रा पत्रकार समाजसेवी प्रतापगढ ।
मो,7458826981
6,सूर्य नारायण शुक्ला उर्फ पंडा समाजसेवी मानधाता प्रतापगढ