Corona Virus के वैश्विक संकट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज अंबेडकरनगर का स्वास्थ्य विभाग बेखबर
संवाददाता लालचंद अंबेडकरनगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर पर वैश्विक महामारी करोना वायरस से रोक थाम के लिए मास्क आदि आवश्यक सुविधाओं की मौके पर कोई ब्यवस्था नहीं पा रही है। यहां तक कि यदि किसी मरीज को हल्का सा भी सर्दी/जुखाम व बुखार है तो उसका भी कोई इलाज व दवा कई-कई घण्टों इन्तजार के बाद भी मिलना सम्भव नहीं हो पा रहा है। क्योंकि अस्पताल के जिम्मेदार लोग अपने-
अपने कमरों में हैं व अपने-अपने कमरों के आस-पास समय काट रहे हैं। आम मरीजों को अस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टरों अथवा कर्मचारियों से मिल पाना मुश्किल हो रहा है। विवश होकर मरीज व मरीज का परिवार प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर जाने के लिए
विवश हो रहे हैं जहां पर मरीजों से मनमानी वसूली हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 10 से15 रुपये में मिलने वाला मास्क बाजार में 40,80,100 से अधिक रुपयों में दिया रहा है। फिर भी भयभीत लोग खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। Corona Virus के वैश्विक संकट में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है । स्थानीय लोगों का मानना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी सुविधाएं उपलब्ध करा गई हैं, उसको वितरित नहीं किया जा रहा है ।
जहांगीरगंज अंबेडकरनगर की जनता ने प्रशासन से मांग की है कि सरकार द्वारा मार्च के सुविधा निशुल्क कराई जाए अथवा जो लोग बाजार में मास्क को अधिक के रेट पर बेच रहे हैं , उनके ऊपर सख्त कार्रवाई हो जिसके मास्क के कालाबाजारी पर लगाम सुनिश्चित हो सके।