संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले में आज दिन रविवार दिनांक 07/02/ 2021 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अंबेडकरनगर की वार्षिक बैठक जय भारत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरी में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पुनः शरीफ मसूदी को जिला अध्यक्ष चुना गया। जिस पर बैठक में सम्मिलित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने ध्वनि मत से सहमति प्रदान की। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए नए सदस्यों को जोड़ने व पूर्व से संगठन में जुड़े सदस्यों का नवीनीकरण करने का कार्य किया गया। बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार पर बल दिया गया। जिला अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अंबेडकर नगर हमेशा पत्रकार हित में समर्पित व संघर्षरत रहेगा जनपद के किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न संगठन द्वारा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन हमेशा पत्रकारों के सहयोग के लिए खड़ा रहेगा। और वही संगठन मंत्री कृष्ण चंद्र दुबे ने कहा कि हमारे वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं आप लोगों का प्यार दुलार आशीर्वाद मिलता रहा है। यह संगठन किसी भी राजनीतिक दल सदस्य नहीं है मैं जब से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन से जुड़े तब से हमने किसी भी पार्टी से नहीं जुड़ा हूं। और उन्होंने कहा कि आप सभी पत्रकार बंधुओं को नए वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी । इस मौके पर बैठक में जिला उपाध्यक्ष हरिराम तिवारी वीरेंद्र साकेत मोहम्मद जुबेर अंसारी दिनेश वर्मा तहसील अकबरपुर प्रभारी व जिला महामंत्री शिव कुमार गुप्ता हरिश्चंद्र यादव घनश्याम भारतीय जिला मंत्री सत्य प्रकाश मिश्र रूद्र प्रताप सिंह राम बहादुर यादव जितेंद्र निषाद उर्फ टाइगर बृजेश मौर्य संगठन मंत्री मोहम्मद रईस सिद्धीकी रामलाल देवर्षि कोषाध्यक्ष शेषकुमार सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य राम प्रसाद गुप्त, तहसील अध्यक्ष जलालपुर नियाज तौहीद सिद्धकी तहसील आलापुर अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह टांडा तहसील डॉक्टर शाहिद अख्तर खां भीटी तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पत्रकार पंकज कुमार रविंद्र नाथ गुप्ता हीरालाल प्रजापति शिवकुमार श्याम चंद्र मौर्य रमेश मौर्य रामचंद्र मौर्य मनोज कुमार पद्माकर सोनी बाल्मीकि सत्य प्रकाश मिश्रा सहित कई बड़ी संख्या में जनपद के पत्रकार शामिल रहे।