संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर रेल मंडल अतर्गत सोनपुर छपरा रेल खण्ड के गोविंद चक रेलवे गेट संख्या4का फाटक शनिवार को एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित टेम्पो के धक्के से फाक टूट गयी।वहीं डयूटी पर तैनात रेलकर्मी ने उक्त टेम्पो को खदेड़ कर पकड़ लिया।इसी बीच पाटलीपुत्र लखनऊ ट्रेन की घंटी बजी।मौके पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने किसी तरह उक्त ट्रेन को रेलवे फाटक के जंजीर से घेरकर किसी तरह ट्रेन को पास कराया।डयूटी फर तैनात रेलकर्मी ने इस बात की सूचना सोनपुर कंट्रोल को दी।खबर लिखे जाने तक बूम को बनाने के लिए वहां विभागीय रेलकर्मी नही पहुंचे थे।