संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।वैशाली जिले से जनता दल यूनाइटेड के उमेश सिह कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनने से यहाँ के युवा जो राजनीतिक मे आना चाहते थे,अब उनमे जदयू का दामन थाम लोगो की सेवा करने हेतू व्याकुल देखने को मिल रहा है।जानकारी देते हूए जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिह के द्बारा वैशाली जिले से युवा नेता को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाना पार्टी के लिए वरदान साबित होगा।निराला ने कहा की राजद,काँग्रेस, लोजपा सहित क्ई दलो के युवा चेहरा जो नीतिविहीन नेतृत्व के कारण घुटन महसूस कर रहे थे।वे जदयू मे आने को कमर कस चुके है वही अन्य सैकड़ों गणमान्य लोग भी हमलोगों से संपर्क बनाए हूए है।तथा बहुत जल्द जनता दल यूनाइटेड का सदस्य बनकर समाज हित मे कार्य करने को आतुर है।निराला ने सात निश्चय पार्ट2की सराहना करते हूए कहा कि इस योजना के पूर्ण रूपेन लागू होने पर बिहार के सभी वर्गों के लोग का काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा।एक समारोह के अतर्गत बड़े समुह को पार्टी का सदस्य बनाने का अभियान चलाकर उनका अभिनन्दन किया जाएगा