संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया, स्थानीय विद्युत उप केंद्र पर आयोजित हुआ मेगा कैंप। अतरौलिया स्थित विद्युत उप केंद्र पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण कराया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि यह मेगा कैंप 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें कमर्शियल, निजी स्कूल ,आटा चक्की, वेल्डिंग आदि की दुकान चलाने वाले ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं के लिए दिसंबर की बिल में सर चार्ज पर 100 प्रतिशत की छूट 31 जनवरी 2021 तक दी जा रही है ।इसके बाद यह छूट समाप्त हो जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को इसका लाभ उठाने की अपील की। कैंप का नेतृत्व अवर अभियंता अवधेश कुमार पाल ने किया। इस मौके पर विवेक श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, राजेश वर्मा सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अनीता पांडे, पूनम यादव, स्वरूपा देवी आदि मौजूद रहे।