संवाददाता रवि राव। प्रतापगढ़ थाना सांगीपुर के इंस्पेक्टर सतीश कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान।
आज दिनांक 26/01/2021 को जनपद के पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने थाना सांगीपुर के प्रभारी सतीश कुमार ज़ी को उनके कार्य कौशल, कर्मठता, सशकीय कार्यों को देखकर प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया l तथा भविष्य में भी इसी तरह से अपने ईमानदारी व लगन, से अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे ऎसी कामना किया गया l