Agra News:- क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

सुशील चंद्रा
पिनाहट ब्लॉक के बीच का पुरा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय टीमें भाग ले रही हैं।आज टूर्नामेंट के उद्घाटन के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह रहे जिन्होंने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का आयोजन पिनाहट ब्लॉक के नागेश्वर क्रिकेट क्लब द्वारा कराया जा रहा है।उद्घाटन के अवसर पर आए पूर्व मंत्री को आयोजकों द्वारा 111 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। उद्घाटन मैच के दौरान पूर्व मंत्री मैदान पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट में अपने हाथ भी दिखाएं उन्हें क्रिकेट खेलते देखकर ऐसा लगा जैसे वह अपने जमाने से मंझे हुए खिलाड़ी रहे हो।क्रिकेट टूर्नामेंट में कई बाहर की प्रतिभायें भी अपना जलवा दिखाने आ रही हैं।टूर्नामेंट आयोजकों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।