सुशील चंद्रा
थाना बाह क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजौली के मोहल्ला महावीर नगर में एक दबंग परिवार द्वारा दबंगई से रास्ता को बंद कर दिया गया है जिस पर दबंग परिवार द्वारा दीवार लगा दी गई है रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत महावीर नगर के रहने वाले कमल किशोर पुत्र चंद्रमोहन ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए रास्ता खुलवाने की मांग की है साथ ही उसनेआगरा पुलिस कप्तान और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी प्रार्थना पत्र देकर रास्ते को खुलवाए जाने की मांग की है।कमल किशोर ने बताया कि उसके मोहल्ले में एक दबंग परिवार ने उसके निकलने का रास्ता दीवार लगाकर बंद कर दिया है जबकि वह आम रास्ता है और वहां से लोगों का आवागमन होता है।
रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत उसके द्वारा पीआरबी 112 पर भी की गई थी जिसमें पीआरबी ने मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवा दिया था लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से दबंगों ने पुनः निर्माण कराकर दीवार लगा दी।पीड़ित का कहना है कि शिकायत किए जाने के कारण दबंग परिवार बौखला गया है और उसे गालियां देता रहता है।पीड़ित द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर दबंग भारत सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी महावीर नगर की तलैया की शिकायत की गई है और सार्वजनिक रास्ते को खुलवाने की मांग की गई है।