संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुलतानपुर के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश दिये उपजिलाधिकारी आलापुर एवं तहसीलदार आलापुर द्वारा ओवरलोड दो डंफर सफेद बालू लदा पकड़ा गया जिससे बालू खनन में लिप्त लोगो मे हड़कम्प मच गया। आपको बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे एवं खनन माफिया द्वारा दुस्साहसिक तरीके से नदी किनारे खनन किया गया है जिसकी जांच कराई गई थी जांच में बड़े पैमाने पर खनन पाया गया ।गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी कम्पनी द्वारा अनाधिकृत रुप से किसानों के खेतों से मिट्टी निकाली जा रही है जिसकी शिकायत बराबर अधिकारियों से की गई थी । शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं तहसीलदार आलापुर आलोक रंजन सिंह द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई ।एक किसान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिन किसानों के खेत से मिट्टी निकालने का एग्रीमेंट हुआ था उन्हीं दो गाड़ियों को छापे में पकड़ा गया है जबकि अवैध बालू खनन माफिया पहले से ही सतर्क थे । इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि दो बालू लदे डम्फर को पकड़कर थाना राजेसुल्तानपुर को सौंप दिया गया है जिनके विरुद्ध संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।