संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जनपद में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कारवाई व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के प्रयवेक्षण व पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीराम अर्ज जनपद मेरठ के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार शर्मा थाना एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड लाइन मेरठ का सहयोग प्राप्त कर बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु विभिन्न भीड़ वाले चौराहे एवम् झुगी झोपड़ियो में जाकर बच्चो व उनके परिजनों को भीख न मांगने हेतु जागरूक किया जा रहा है। दिनांक 07 जनवरी को अभियान के तहत सिटी रेलवे स्टेशन से एक बच्चे को भीख मांगने से रैक्यू किया गया। बच्चे का मैडिकल करा कर बाल कल्याण समिति के समझ प्रस्तुत कर आवश्यक कारवाई की जा रही है। इससे पूर्व में 14 बच्चो का रैक्यु किया गया था। अब तक कुल 15 बच्चो का रैक्यु किया गया है।
टीम का विवरण :- उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह, हैड कांस्टेबल सत्य कुमार , उधम सिंह, चालक सिद्धार्थ कुमार, एएचटीयू मेरठ। मनमोहन सिंह व शिवम् कुमार सदस्य चाइल्ड लाइन मेरठ।