संवाददाता-राजेंद्र कुमार : मशरक(सारण) थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो मे जमीनी विवाद मे सोमवार को जमकर हूए मारपीट मे सात महिला पुरूष घायल हो ग्ए।घायलो को इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया।पहला मामला बाजार क्षेत्र के फीडर रैड अवस्थित मार्केट मे हिस्सेदारी को लेकर पहले से चले आ रहे विवाद मे जमकर मारपीट होने लगी।
जिसमे चरिहारा बाजार निवासी राजकुमार प्रसाद के 45 वर्षीय पत्नी देवन्ती देवी, सन्त कुमार,की 18 वर्षीय पुत्री शालु कुमारी,स्व जनार्दन प्रसाद रस्तोगी के 40 वर्षीय पुत्र वसंत कुमार रस्तोगी, पासपत साह के 55वर्षीय पुत्र संजय प्रसाद के रूप मे हू्ई।वही दूसरे मामले मे बड़वा घाट बलुआ गाऔव मे जमीनी विवाद मे जमकर मारपीट मे शिव कुमार साह के 40वर्षीय पत्नी कुसुम देवी,अजय कुमार की 19वर्षीय पत्नी रिकू देवी,टुकर साह की 20वर्षीय पुत्र अजय कुमार साह के रूप मे हू्ई।दोनो मामलो मे थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले मे छानबीन कर रही है।