संवाददाता सुशील चंद्र । आज कस्बा बाह के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ज़रार में सामाजिक संगठन ग्रीन कैप द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें ग्रीन कैप एनजीओ के सदस्यों ने मैन रोड जरार भट्टा मोहल्ला में छोटे-छोटे बच्चों को उपहार वितरित किए।
उपहार में बच्चों को पढ़ने,लिखने की सामग्री, बिस्किट, टॉफी आदि सामग्री वितरित की गई।उपहार मिलने से बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। एन जी ओ की चांदनी देवी ने बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को बालिकाओं के प्रति किये जाने वाले भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर जागरूक करना है ताकि लोग बेटियों को बोझ न समझें और बालिकाओं के साथ भी समानता का व्यवहार करें।
कार्यक्रम में ग्रीन कैप एन जी ओ की चाँदनी देवी, मनोज देवी, ज्योति गुप्ता, राजकमल, मोनू, अंशु, सनी कुमार, कप्तान सिंह, मनोज, सुनील आदि मौजूद रहे।