संवाददाता-पंकज कुमार: अम्बेडकरनगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखण्ड-रामनगर अंतर्गत ढोलबजवा बाजार में आज दिनांक 16/12/2020 दिन बुधवार को अच्छेलाल मौर्य व रामप्यारे निषाद के अगुवाई में पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद प्रथम बार बाजार में आगमन पर राजेश हेलवाई की दूकान पर सैकड़ों समर्थक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा माला पहना करके राजेश हेलवाई के दुकान पर भब्य स्वागत किया गया।
इस मौके रामचंद्र वर्मा,रामप्यारे निषाद,रमेश चन्द्र,रहमुल्ला खान,फैजदार पाल, सत्यराम प्रजापति,राम आसरे गुप्ता,आशाराम त्यागी,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रवीन्द्र यादव,रिंकू पाण्डेय,दयाराम निषाद,अजीत गौतम,प्रेमसागर प्रजापति,गुरुदेव गौतम,अखिलेश तिवारी,कन्तराज चौरसिया,श्री गोविन्द,बाकेलाल गौतम,शिवप्रसाद निषाद,प्रदीप कुमार,महेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा,हरगुन निषाद,संजय पाण्डेय,सन्तोष यादव,देवमणि यादव,विजयशंकर निषाद,अजय यादव,सूर्यप्रकाश गौतम,डा0मो0मक्की, शमीउल्लाह,सूरज निषाद,व्रिकेश मौर्य,मुमताज नट सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।