आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर नेशनल हाईवे नंबर दो पर लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात युवक नीले काले रंग की हीरो कंपनी की एक्सट्रीम मोटरसाइकिल आगरा की तरफ से लेकर इटावा की तरफ जा रहा था उसी दौरान एक मेटाडोर की चपेट में आने से मॉडर्न तहसील के सामने मौत हो गई जो नीले काले सफेद रंग की बनियान पहने हुए अंदर स्पोर्ट की लाल काली रंग की मिक्स बनियान पहने नीचे स्लेटी कलर का लोअर पहने हुए दाहिने हाथ में रंग-बिरंगे मोतियों की माला कड़ा अंगुलियों में दो अंगूठी जैसी और छल्ला पहने हुए गले में काली और पीले रंग दे मोतियों जैसी माला पहने हुए दाहिने कान में बाली पहने हुए जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है और जो मोटरसाइकिल से उस पर कोई नंबर अंकित नहीं था इंजन नंबर और चेसिस नंबर से उसकी अभी तक कोई डिटेल प्राप्त नहीं हुई है पहनावे से वह व्यक्ति आसपास के किसी गांव या बॉर्डर स्थित जिलो के किसी गांव का रहने वाला हो सकता है मृतक व्यक्ति के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को जानकारी मिलती है तो वह तुरंत क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर मस्सा सिंह के नंबर9454401448 के अलावा निरीक्षक जसवंतनगर रमेश सिंह के नंबर 9454 40 3275 पर संपर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व दे सकते हैं।