आशीष कुमार
इटावा।आज रविवार को समय 2 बजे दिन में श्री राधा गोविंद पब्लिक स्कूल ,सिसहाट रोड जसवंतनगर में कम्बल बितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें इटावा और जसबन्तनगर के राठौर समाज ने अपने ही स्वजातीय बंधुओं को पात्र लोगों को सम्मान सहित कम्बल वितरण किये। औऱ कार्यक्रम में शिक्षा औऱ एकजुटता पर विशेष चर्चा हुई। जिसमें समाज से ओमप्रकाश राठौर, बॉबी राठौर, रामरतन राठौर, शिवकुमार राठौर, धर्मेन्द्र राठौर,सत्यभान राठौर(फौजी),शिव सिंह राठौर, दर्शन सिंह राठौर, अवनीश राठौर एवं सभी राठौर बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सेनेटाइजर,मास्क, व दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।