संवाददाता आशीष कुमार
इटावा। जसवंत नगर में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह जी यादव के सन 1962 से लगातार संगी रहे और ग्राम परसौआ (जसवंतनगर) निवासी पुराने समाजवादी नेता श्री बच्चीलाल यादव जी का आज निधन हो गया, वह 82 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर सुनकर उनके आवास प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव तुरन्त पहुंचे।श्री बच्चीलाल यादव, शिवपाल सिंह यादव के भी अत्यंत करीबी थे।
शिवपाल के अनुसार यह उनकी ब्यक्तिगत क्षति है। वह सपा के लंबे समय तक जिला कोषाध्यक्ष रहे, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष भी थे। प्रत्येक विधानसभा चुनाव में वह मुलायम और शिवपाल के ब्लॉक जसवंतनगर के चुनाव प्रभारी भी रहे। उनके पुत्र द्वारा डुढ़हा गांव के पास एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल संचालित है। वह सदैव लाला बच्ची लाल के नाम से जाने जाते रहे।