Etawah News: रेडक्रोस सोसायटी & नेहरू युवा केन्द्र ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: रेडक्रोस सोसायटी & नेहरू युवा केन्द्र, इटावा द्वारा शुक्रवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के संरक्षक श्रीनिवास ने 19वीं व प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन -समाजसेवी/ ब्रांड एम्बेसडर ने दूसरी बार रक्तदान किया।
समाजिक एवं मानव सेवा समिति के संरक्षक श्रीनिवास ने बताया हर किसी को मानव जीवन के प्रति कर्तव्य का निर्वहन कर एक छोटा सा प्रयास करना चाहिए, प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन का कहना है जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए और रक्तदान करने के बाद किसी भी प्रकार की कमजोरी या समस्या नही आती है बल्कि रक्तदान कर एक अलग खुशी प्रतीत होती है।
रक्तदान के दौरान शिविर में रेडक्रोस सोसाइटी, इटावा के चेयरमैन डॉ. के.के. सक्सेना, सचिव श्री हरिशंकर पटेल व नेहरू युवा केन्द्र, इटावा के प्रभारी पाठक जी उपस्थिति रहे।